वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान की बुरी तरह से हार World Cup 2023 India

 वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान की बुरी तरह से हार World Cup 2023 India 


पाकिस्तान टीम खेलने आई भारत बड़े जोश और उलाश के साथ टीम का स्वागत किया गया । वही कल टीम पाकिस्तान का वॉर्म अप मैच न्यू जीलैंड के साथ था । और बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद बी पाकिस्तान टीम इस बड़े टोटल को जीत में न बदल स्की । टीम में कई खामियां नजर आ रही थी .

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी जो की एक अच्छा डिसीजन बी था । लेकिन ओपनिंग जोड़ी कुछ कमाल न कर सकी वही टीम की कमान संभालने आए बाबर आजम ने बल्लेबाजी अच्छी की ओर उसका साथ रिजवान ने खूब निभाया और सतक जड़ की रिजवान ने बाकी टीम को संदेश दे दिया है  और अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद टीम 345 तक पहुंच स्की जो की एक अच्छा स्कोर था लेकिन भी दूसरी ओर बॉलिंग के दम पर जितने वाली पाकिस्तान 345 के बड़े लक्ष्य को डिफेंड नही कर सकी वही न्यू जीलैंड की टीम के हर एक प्लेयर ने अच्छा प्रदर्शन कर इस बड़े लक्ष्य को 5 विकेट से जीत लिया । 

6 दिन बाद होगा वर्ल्ड कप का आगाज । 10 टीम उतरे गी वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करने ।

Post a Comment

0 Comments